Posted on 13 Sep, 2022 6:13 pm

राज्य मंत्री श्री परमार के निर्देश पर बिलाबॉन्ग स्कूल की घटना के लिए जाँच दल गठित

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने बिलाबॉन्ग स्कूल के ड्राइवर द्वारा साढ़े तीन साल की बच्ची से बस में दुष्कर्म मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए घटना की जाँच के निर्देश दिए है। राज्य मंत्री श्री परमार के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जाँच दल गठित कर दिया गया है।

जाँच दल में अपर संचालक श्री राजीव सिंह तोमर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री नितिन सक्सेना और सहायक संचालक श्रीमती कनक प्रसाद शामिल है। जाँच दल द्वारा घटना में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही, पालक शिक्षक संघ/ पालकों द्वारा तत्संबंधी पूर्व शिकायतों पर स्कूल प्रबंधन द्वारा की गई कार्यवाही, परिवहन नियम एवं निर्देशों के अंतर्गत विद्यालयीन बसों के संचालन तथा अन्य कोई प्रासंगिक बिंदु पर जाँच कर अपना प्रतिवेदन स्पष्ट अभिमत के साथ प्रस्तुत करेगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent