Posted on 27 Oct, 2023 11:09 am

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में 27 अक्टूबर को भी नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया जारी रही। शुक्रवार को 676 अभ्यर्थियों द्वारा 763 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए हैं। अब तक कुल 1343 अभ्यर्थियों द्वारा 1548 नाम निर्देशन पत्र जमा किए जा चुके हैं। नामांकन फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर होगी। नामांकन की संवीक्षा 31 अक्टूबर को जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 नवंबर है। पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent