Posted on 29 Aug, 2021 7:16 pm

दतिया जिला ऑक्सीजन के मामले में आत्म-निर्भर बन गया है। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा जिला चिकित्सालय परिसर में मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि एक करोड़ की लागत से निर्मित किए गये प्लांट से दतिया ऑक्सीजन की आपूर्ति संभाग के अन्य जिलों को भी कर सकेगा।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि जिले में दो ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो चुके है। तीसरा प्लांट भी शीघ्र ही शुरू हो जायेगा। दतिया अन्य जिलों को भी ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में सक्षम बन जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी पूरे प्रदेश में देखी गई। दतिया में पीताम्बरा माई की कृपा से मेडिकल ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन, वेंटीलेटर और अन्य जरूरी दवाओं की कोई कमी नहीं हुई। समय पर लोगों को उपचार मिला और लोग स्वस्थ होकर घर गये।

साहू समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया के सीता-सागर गहोई वाटिका में साहू समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना की विपत्ति के समय में समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर जरूरतमंदों की मदद की है। प्रदेश सरकार भी समाज की प्रतिभाओं का आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रही है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश