प्रेक्षक राज्य निर्वाचन आयोग के आँख और कान हैं : आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह
Posted on 04 Jun, 2022 6:29 pm
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने कहा कि निर्वाचन प्रेक्षक राज्य निर्वाचन आयोग के ऑंख और कान की भूमिका का निर्वहन करते हैं। प्रेक्षकों से आयोग को वस्तु स्थिति की जानकारी मिलती है। श्री सिंह निर्वाचन प्रेक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में प्रेक्षकों को जानकारी दी।
श्री सिंह ने प्रेक्षकों से कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के हर स्तर पर नजर रखें। यह सुनिश्चित करें कि आयोग के निर्देशानुसर कार्यवाही हो। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम की आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा कर लें। कहीं कोई सामस्या हो तो आयोग को अवगत करावें।
राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर से.नि. आईएएस श्री डी.पी. तिवारी ने चुनाव के दौरान प्रेक्षकों की भूमिका के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रेक्षकों का दायित्व है कि निर्वाचन शांतिपूर्ण और भय, दबाव एवं प्रलोभन से मुक्त वातावरण में हो। यह देखें कि जिले में आदर्श आचरण संहिता का पालन समुचित रूप से सुनिश्चित हो। मतदाताओं को बेहचक अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करायें। मतदान केन्द्रों का आकस्मिक भ्रमण करें। निर्वाचन कार्य में लगने वाले प्रपत्रों एवं अन्य निर्वाचन सामग्री की उपलब्धता की समीक्षा कर लें। आयोग को समय पर ऑनलाइन रिपोर्ट भेजें। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह, ओएसडी श्री दुर्ग विजय सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
निर्वाचन प्रेक्षक
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के पर्यवेक्षण के लिए प्रत्येक जिले में निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त किये गए है। सेवानिवृत्त आईएएस/राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जिला मुरैना में श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा, श्योपुर में श्री रामप्रसाद भारती, भिंड में श्री नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, ग्वालियर में श्री बी.एम. शर्मा, शिवपुरी में श्री अनूप तिवारी, दतिया में श्री हरिशंकर रावत, गुना में श्री विजय अग्रवाल, अशोकनगर में श्री अशोक कुमार शर्मा, उज्जैन में श्री डी.पी. तिवारी, नीमच में श्री प्रकाश व्यास, रतलाम में डॉ. अशोक कुमार भार्गव, शाजापुर में श्री अरूण कुमार तोमर, आगर-मालवा में श्री महेंद्र सिंह भिलाला, मंदसौर में श्री रामेश्वर गुप्ता, देवास में श्री चतुर्भुज सिंह, भोपाल में श्री राजेश कुमार जैन, सीहोर में श्री प्रदीप खरे, विदिशा में श्री एस.एन. रूपला, राजगढ़ में श्री राजेंद्र सिंह, रायसेन में श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव, नर्मदापुरम में श्री डी.डी. अग्रवाल, हरदा में श्री एस.के. उपाध्याय, बैतूल में श्री राजेंद्र कुमार राय, शहडोल में श्री शिवानंद दुबे, अनूपपुर में श्री व्ही.के. चतुर्वेदी, उमरिया में श्री आर.आर. वामनकर, इंदौर में श्री एस.बी. सिंह, झाबुआ में श्री एस.एस. राठौर, अलीराजपुर में डॉ. रामप्रकाश तिवारी, धार में श्री अशोक कुमार वर्मा, खरगोन में श्री पी.एल. सोलंकी, बड़वानी में श्री पी.के. वर्मा, खंडवा में श्री कृष्णमोहन गौतम, बुरहानपुर में श्री अशोक कुमार व्यास, सागर में श्री निसार अहमद, टीकमगढ़ में श्री शिव कुमार मिश्रा, पन्ना में श्री जे.एस. मंडलोई, छतरपुर में श्री मदन सिंह ठाकुर, दमोह में श्री अनंतनारायण अरोरा, निवाड़ी में श्री शैलेंद्र कियावत, जबलपुर में श्री उपेंद्रनाथ शर्मा, कटनी में श्री शैलेंद्र खरे, नरसिंहपुर में श्री अमर सिंह चंदेल, छिंदवाड़ा में श्री राजा सिंह परिहार, सिवनी में श्री गोविंद सिंह चौहान, बालाघाट में श्री शरद कुमार श्रोत्रीय, डिंडोरी में श्री रविंद्र कुमार चौकसे, मंडला में श्री मदनलाल कौरव, रीवा में श्री आर.आर. गंगारेकर, सतना में श्री भारत भूषण गंगेले, सीधी में श्री आर.एस. कनेरिया और सिंगरौली में दिनेशचन्द्र सिंघी को निर्वाचन प्रेक्षक बनाया गया है।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश