Posted on 13 Nov, 2017 6:58 pm

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में बुरहानपुर से रामेश्वरम् की तीर्थ-यात्रा की तिथि में परिवर्तन किया गया है। पूर्व में यह तीर्थ यात्रा 15 नवम्बर को निर्धारित थी, अब यह यात्रा 2 दिसम्बर को बुरहानपुर से प्रारंभ होकर खण्डवा, खरगोन, बड़वानी और हरदा होते हुए रामेश्वरम् तीर्थ-स्थल पहुँचेगी। इस यात्रा में 973 यात्री शामिल हैं। इसमें बुरहानपुर से 122, खण्डवा-217, खरगौन-310, बड़वानी-230 तथा हरदा से 94 यात्री तीर्थ-दर्शन यात्रा के लिए रवाना होंगे।

संबंधित जिलों के कलेक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि नवीन तिथि पर चयनित यात्री यात्रा के लिए सहमत हों तो वे निर्धारित तिथि पर यात्रा कर सकेंगे। यदि नई तिथि पर यात्रा के लिए रिक्तियाँ हैं तो पहले प्रतीक्षा-सूची से यह रिक्तियां भरी जाएं। इसके बाद भी रिक्त बर्थ है तो नए आवेदन 22 नवम्बर तक प्राप्त कर लाटरी द्वारा अंतिम यात्री सूची 27 नवम्बर तक संचालक मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना एवं आईआईसीटीसी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent