Posted on 17 Nov, 2017 3:58 pm

राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा है कि भारत में आयुर्वेदिक औषधियों का प्रचुर भंडार है। शरीर और मन को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है कि आयुर्वेद से जुड़ें। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के प्रति लोगों का रूझान बढ़ा है। इस सम्मान को बनाये रखने के लिए जरूरी है कि चिकित्सक बेहतर इलाज सुनिश्चित करें। राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने यह बात रानी दुल्लैया स्मृति आयुर्वेद पी.जी. महाविद्यालय एवं चिकित्सालय भोपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार 'निरामय-2017' में कही।

राजस्व मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सुझाव पर विश्व योग दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। प्रति वर्ष 193 देशों में विश्व योग दिवस मनाया जाता है। उन्होंने इस अवसर पर महाविद्यालय की स्मारिका का भी विमोचन किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के संचालक डॉ. हेमन्त चौहान ने बताया कि सेमीनार में रूस, साइप्रस सहित अनेक देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। यह सेमीनार दो दिन चलेगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent