Posted on 24 Feb, 2020 7:22 pm

ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि आगर विधानसभा क्षेत्र में किसानों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये जरूरत के अनुसार नए ग्रिड स्वीकृत किये जायेंगे। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कैम्प लगाकर विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण करें। श्री सिंह आगर विकासखण्ड के ग्राम जमुनिया एवं भ्याना में भ्रमण के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक 100 रुपये का ही बिल देना होता है। सरकार ने किसानों का बिल भी आधा कर दिया है। उन्होंने कहा कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना में पात्र किसानों का फसल ऋण माफ किया जा रहा है।

विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक

ऊर्जा मंत्री ने आगर-मालवा में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने इंदिरा गृह ज्योति योजना में मिले अधिक राशि के बिलों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर विधायक श्री राणा विक्रम सिंह, पूर्व सांसद श्री नारायण सिंह अमलावे सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

साभारजनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent