नवीन वितरण केन्द्र मुरैना ग्रामीण सृजित
Posted on 21 Apr, 2022 7:06 pm
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपभोक्ता सेवाओं में विस्तार और उपभोक्ता सुविधाओं के मद्देनजर संचारण संधारण मुरैना संभाग-एक अंतर्गत गणेशपुरा, दत्तपुरा शहर जोन तथा संचारण संधारण मुरैना संभाग-दो अंतर्गत हेमतपुर, बागचीनी एवं जिगनी वितरण केन्द्र को पुनर्गठित करते हुए मुरैना संभाग-एक में मुरैना ग्रामीण वितरण केन्द्र सृजित किया गया है। मुरैना संभाग-एक में नवसृजित मुरैना ग्रामीण वितरण केन्द्र का कार्यक्षेत्र शामिल रहेगा। उल्लेखनीय है कि मुरैना संभाग-एक एवं संभाग-दो के मौजूदा वितरण केन्द्रों का कार्यक्षेत्र के अनुसार त्वरित उपभोक्ता सेवाओं को ध्यान में रखते पुनर्गठन कर नवीन वितरण केन्द्र का सृजन किया गया है।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश