Posted on 02 Jul, 2019 7:31 pm

नर्मदा-‍क्षिप्रा-गंभीर लिंक योजना से सांवेर विधानसभा क्षेत्र के 46 गाँव को सिंचाई के लिये पानी के साथ पेयजल भी उपलब्ध कराया जायेगा। यह निर्णय नर्मदा घाटी विकास मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल और सांवेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की नर्मदा भवन में बैठक में लिया गया।

मंत्री श्री बघेल ने बताया कि गाँवों का क्लस्टर बनाकर पेयजल योजना संचालित की जायेगी। पहले से स्वीकृत 42 गाँवों के साथ बगाना, टाकुन, धतुरिया और गवला ग्राम भी नर्मदा-क्षिप्रा और गंभीर-लिंक योजना में शामिल किये गये हैं। नर्मदा-क्षिप्रा लिंक योजना से सांवेर क्षेत्र में 3 आउटलेट से गाँवों को पानी दिया जायेगा।

निर्णय लिया गया कि नर्मदा-क्षिप्रा-गंभीर लिंक योजना और नर्मदा-क्षिप्रा लिंक योजना में सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ऐसे गाँव जिन्हें शामिल नहीं किया गया है उनमें नर्मदा जल पहुँचाने की नई योजना बनायी जाये। अगले 15 दिन में नई योजना का डीपीआर बनाने के निर्देश दिये गये। नर्मदा-क्षिप्रा लिंक योजना में क्षिप्रा नदी में पानी का प्रवाह लगातार बनें रहने को सुनिश्चित करने को कहा गया।

बैठक में एनव्हीडीए, जल निगम, पीएचई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हुकुम सिंह साकला, सांवेर जनपद अध्यक्ष श्री रामसिंह पार्या और अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent