Posted on 22 Nov, 2017 4:00 pm

इस वर्ष अल्प वर्षा से उत्पन्न स्थिति के कारण ओंकारेश्वर में नर्मदा का जल प्रवाह कम है। इस स्थिति में आवश्यक जल प्रवाह संधारित करने के उपाय किये जा रहे हैं।

नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रजनीश वैश ने बताया कि ओंकारेश्वर में समुचित जल प्रवाह के लिये एनएचडीसी द्वारा बांध के डाउनस्ट्रीम में गहरीकरण कार्य कराया जा रहा है। इससे ओंकारेश्वर में जल प्रवाह सुचारू बनाया जा सकेगा।

उल्लेखनीय है कि कम वर्षा के कारण नर्मदा जल का मुख्य भण्डार, इंदिरा सागर जलाशय भी इस वर्ष केवल 254 मीटर ही भर पाया है। जलाशय की पूर्ण क्षमता 262.13 मीटर है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent