Posted on 28 Jun, 2019 2:59 pm

प्रदेश में नगरीय क्षेत्रों के 30 हजार 333 पात्र भूमिहीन व्यक्तियों को आवासीय पट्टे वितरित किये गये हैं। सर्वाधिक 694 पट्टे रायसेन जिले में वितरित किये गये हैं। भोपाल में 2401 पट्टे वितरित किये गए हैं। आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी. नरहरि ने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये हैं कि शेष 13 हजार 815 पात्र हितग्राहियों को 7 दिन में पट्टे देने की कार्यवाही पूरी करें।

सतना में 1801, सागर 538, मन्दसौर 66, दमोह 615, रतलाम 265, जबलपुर 2288, नरसिंहपुर 2477, शहडोल 33, भिण्ड 59, रीवा 50, शिवपुरी 141, उमरिया 856, छतरपुर 13, राजगढ़ 117, टीकमगढ़ 53, बालाघाट 223, उज्जैन 176, देवास 92, होशंगाबाद 1015, खरगोन 564, अशोकनगर 24, डिंडोरी 71, विदिशा 478, ग्वालियर 590, शाजापुर 562, धार 514 और झाबुआ में 57 पात्र हितग्राहियों को पट्टे वितरित किये गये हैं।

इसी तरह जिला पन्ना में 37, नीमच 1487, श्योपुर 187, गुना 51, भोपाल 2402, सीहोर 2281, रायसेन 2694, बैतूल 713, हरदा 198, इंदौर 16, बड़वानी 841, खण्डवा 271, बुरहानपुर 625, अलीराजपुर 127, आगर मालवा 61, कटनी 50, मण्डला 132, छिन्दवाड़ा 2566, सिवनी 5, अनूपपुर 1258, सीधी 48 और जिला सिंगरौली में 545 हितग्राहियों को आवासीय पट्टे दिये गये हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent