Posted on 24 Oct, 2021 5:02 pm

खेल से आपस में सद्भाव बढ़ता है। स्वास्थ्य ठीक रहता है और तनाव से मुक्ति मिलती है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यह बात ओल्ड कैंपियन ग्राउंड में आयोजित प्रशासन और पत्रकारों के बीच क्रिकेट मैच के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कही। उन्होंने बैटिंग कर मैच का शुभारंभ किया।

मंत्री  श्री सिंह ने क्रिकेट मैच के आयोजन के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि इस तरह से खेल  होते रहना चाहिए। उन्होंने क्रिकेट मैच में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।           

क्रिकेट मैच में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम ने कलेक्टर इलेवन की टीम को 18 रन से हराया। वहीं पुलिस प्रशासन की टीम ने प्रिंट मीडिया की टीम को 9 विकेट से हराया। इस दौरान कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया, डीआईजी श्री इरशाद वली, नगर निगम आयुक्त श्री केबीएस चौधरी सहित अन्य अधिकारियों एवं पत्रकार साथियों ने रोमांचक पारी खेली।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent