Posted on 29 Jan, 2020 3:19 pm

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की बधाई दी है।  श्री बघेल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि बसंत पंचमी के दिन हम ज्ञान, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती की आराधना करते हैं। यह ऋतु परिवर्तन का भी दिन है। इस दिन से ऋतुराज बसंत का आगमन होता है,इस समय प्रकृति अपने सर्वोच्च सौंदर्य और निखार लिए होती है इसलिए बसंत पंचमी को हरियाली और फसल के त्यौहार के रूप में भी मनाते हैं। मुख्यमंत्री ने बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती से प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।  

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़

Recent