Posted on 13 Jun, 2022 4:38 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज प्रातः निवास पर प्रदेश के निर्विरोध निर्वाचित कुछ पंचायत पदाधिकारियों ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पंचायत पदाधिकारियों को बधाई दी और जन-कल्याण के लिए सक्रिय रूप से भूमिका निभाने की अपेक्षा की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से विदिशा जिले की कुरवाई जनपद सदस्य श्रीमती ममता ठाकुर, महाराज सिंह डाबरी ने विधायक श्री हरि सिंह सप्रे के साथ भेंट की। इसी तरह विदिशा जिले की भौंरासा ग्राम पंचायत में निर्विरोध निर्वाचित सरपंच श्रीमती चंद्रा उदय सिंह चौहान के सुपुत्र श्री सोनू चौहान ने भेंट की। इस पंचायत में बीस पंच भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। विदिशा जिले के ही ग्राम पंचायत भदार बड़ागाँव में भी बी.कॉम. के विद्यार्थी श्री सौरभ दांगी निर्विरोध सरपंच और 11 पंच भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सौरभ के परिवार द्वारा पूर्व में भी पंचायत राज संस्थाओं में नेतृत्व किया गया है। मुलाकात के दौरान श्री तोरण सिंह दांगी, अध्यक्ष जिला पंचायत विदिशा उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent