Posted on 11 Dec, 2022 4:47 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न स्व. श्री प्रणब मुखर्जी की जयंती पर उन्हें स्मरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास कार्यालय सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। श्री मुखर्जी का जन्म 11 दिसम्बर 1935 को पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के मिराती गाँव में हुआ था। उन्होंने प्रारंभिक जीवन में वकालत और अध्यापन कार्य के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में भी कार्य किया। वे बंगीय साहित्य परिषद के ट्रस्टी तथा अखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष रहे। श्री प्रणब मुखर्जी ने केन्द्र सरकार में वित्त, विदेश और रक्षा मंत्रालयों में लंबे समय तक मंत्री के रूप में योगदान दिया। श्री मुखर्जी को सामाजिक नीतियों के निर्माण के संदर्भ में भी बहुत सम्मान मिला। वर्ष 2019 में श्री मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। उन्होंने 25 जुलाई 2012 को भारत के 13वें राष्ट्रपति के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। श्री मुखर्जी ने 'द कोलिएशन ईयर्स: 1996-2012' पुस्तक लिखी। उनका निधन दिल्ली में 31 अगस्त 2020 को हुआ।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent