Posted on 27 Apr, 2021 3:26 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास के प्रांगण में नारियल का पौधा रोपा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पौधा रोपण की संकल्प यात्रा के 68 वें दिन नारियल के पौधे के रूप में 71 वाँ पौधा रोपा। इसके पश्चात मुख्यमंत्री बीना रिफायनरी में बनने वाले 1000 बिस्तरीय मेकशिफ्ट अस्पताल के निर्माण स्थल के निरीक्षण के लिए रवाना हो गए।

प्रदूषण मुक्त-ऑक्सीजन युक्त मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदूषण मुक्त-ऑक्सीजन युक्त मध्यप्रदेश की एक वर्षीय पौधा रोपण संकल्प यात्रा 19 फरवरी को अमरकंटक में गुल-बकावली का पौधा रोपकर शुरू की थी। इस यात्रा में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज तक अमरकंटक, होशंगाबाद, भोपाल, पश्चिम बंगाल के जगतवल्लभपुर में बांस का पौधा, जबलपुर, पन्ना, गुजरात में भरूच स्थित मनन आश्रम में पौधा रोपण कर अपनी यात्रा को प्रदेश के बाहर प्रवास पर रहने के बावजूद निर्बाध जारी रखा।

68 दिन में रोपे 38 किस्म के पौधे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपनी इस संकल्प यात्रा में 38 किस्म के पौधे रोपे जिनमें गुलबकावली, साल, आम, पारिजात, सप्तपर्णी, चीकू, नीम, सीता-अशोक, शीशम, करंज, पुत्रजीवक, वटवृक्ष, पीपल, कदम, बांस, हरश्रंगार, गूलर, बेलपात्र, बरगद, खिरनी, बादाम, रूद्राक्ष, चंदन, नारियल, महानीम, चाँदनी, अगर, रबर, गुलमोहर, चंपा, मोलश्री, सिकंदरा, फाइकस पांडा, मुनगा, अमरूद, आंवला और पारस-पीपल के पौधे रोपे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश