Posted on 28 Aug, 2022 6:52 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दतिया स्थित माँ पीताम्बरा पीठ में पूजा-अर्चना की और वनखण्डेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान ने भी पूजा-अर्चना की। गृह, जेल, संसदीय कार्य और विधि-विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, लोक निर्माण राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेश धाकड़, विधायक भाण्डेर श्रीमती रक्षा संतराम सिरौनिया और श्री सुरेन्द्र बु्धौलिया सहित जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि माँ के दर्शन से प्रेरणा, ऊर्जा, सद्बुद्धि और सन्मार्ग पर चलने की शक्ति मिलती है। उन्होंने माँ पीताम्बरा से प्रदेश की खुशहाली के साथ सभी नागरिकों के सुख, कल्याण और मंगल की कामना की है। 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent