Posted on 21 Feb, 2021 4:06 pm

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अजमेर उर्स के लिए चादर भेजी

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज प्रातः निवास पर श्री एस.के. मुद्दीन ने  प्रतिनिधि मंडल के साथ भेंट की।  इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री एस.के. मुद्दीन को चादर सौंपकर अजमेर शरीफ रवाना किया। श्री मुद्दीन मुख्यमंत्री की ओर से अजमेर उर्स में यह चादर चढ़ाएंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट के दौरान श्री हारून जावेद सौदागर एवं श्री तवरेश शेख भी उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent