Posted on 02 Jul, 2019 4:26 pm

प्रदेश में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से स्व-रोजगार के   लिये प्रशिक्षण   प्राप्त करने वाले युवाओं को निजी क्षेत्र की कम्पनियों में सम्मानजनक रोजगार मिल रहा है।

सागर जिले के विकासखंड केसली के ग्राम इंदलपुर की सुश्री आरती विश्वकर्मा ने मिशन के जरिये रिटेल सेल्स विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। अब उन्हें अहमदाबाद में रिलायंस मॉल में प्रमोटर के पद पर नियुक्ति मिल गई। आरती अपनी कार्य-कुशलता से तरक्की कर मॉल में अब सुपरवाइजर बन गई है। उसे प्रतिमाह 20 हजार रुपये से अधिक वेतन मिल रहा है।

सुश्री आरती के प्रयास से उसकी बहन को भी रिलायंस मॉल में नौकरी मिल गई है। अब उसके घर में दो लोग कमाने वाले हो गये हैं। एक समय था जब यह परिवार घर खर्च चलाने में भी तंगी महसूस किया करता था।

आरती और उनकी बहन अब आत्म-विश्वास से भरपूर सेल्स एक्जीक्यूटिव हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हो गई है। बेटियों की सफलता से गाँव में परिवार की इज्जत बढ़ गई है।


(सफलता की कहानी)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent