Posted on 04 Apr, 2023 10:46 pm

एम.पी. ट्रांसको ने 132 के.व्ही. सब-स्टेशन डबरा से सिमरिया ताल तक रेलवे के लिए नया ट्रेक्शन फीडर तैयार किया है। गत दिवस 11.4 कि.मी. लंबे इस फीडर को सफलतापूर्वक ऊर्जीकृत किया गया। अनुमानित 14 करोड़ 19 लाख रूपये की लागत से डबरा-सिमरिया ताल लाइन तथा 94 लाख की लागत से डबरा में 132 के.व्ही. ट्रेक्शन-वे तैयार किया गया।

एम.पी. ट्रांसको के अधीक्षण अभियंता श्री अरविंद शर्मा ने बताया कि इस फीडर के प्रारंभ हो जाने से उत्तर-मध्य रेलवे के ग्वालियर-झाँसी खंड में रेलों के संचालन को विद्युत आपूर्ति की विश्वसनीयता के साथ एक अतिरिक्त विकल्प भी उपलब्ध हुआ है। वर्तमान में 75 किलोमीटर के ग्वालियर-दतिया रेल खंड पर ग्वालियर ट्रेक्शन सब-स्टेशन एवं दतिया ट्रेक्शन सब-स्टेशन को भी एम.पी. ट्रांसको विद्युत उपलब्ध कराती है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent