एमपी ट्रांसको ने ऊर्जीकृत किया एनरिच सोलर पॉवर प्लांट के लिए 132 के.व्ही. का फीडर
Posted on 05 Apr, 2023 6:25 pm
मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने एनरिच सोलर पॉवर प्लांट छनेरा जिला खंडवा के लिए 132 के.वी. लाइन एवं फीडर-वे 220 के.व्ही. सबस्टेशन छनेरा में ऊर्जीकृत करने में सफलता पाई है। गत दिवस 1.6 किलोमीटर लंबी इस लाइन एवं इसके लिए सबस्टेशन में फीडर-वे का निर्माण एवं परीक्षण का कार्य पूर्ण होने के बाद मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने इसे ऊर्जीकृत किया।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि इस फीडर के ऊर्जीकृत होने से एनरिच सोलर पॉवर प्लांट से उत्पादित लगभग 50 मेगावाट ग्रीन एनर्जी 132 के.व्ही. फीडर से 220 केवी सबस्टेशन छनेरा को प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने निर्धारित समय पर लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी को बधाई दी है और आशा व्यक्त की है कि इसी तरह ग्रीन एनर्जी से संबंधित सभी कार्य निर्धारित समय पर पूरे किए जायेंगे।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश