Posted on 21 Dec, 2021 6:44 pm

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने वर्ष-2022 के लिए कंपनी में कार्यरत कार्मिकों के लिए सामान्य अवकाश घोषि‍त कर दिए हैं। कंपनी द्वारा वर्ष-2022 के लिए समस्त रविवार एवं द्वितीय शनिवार के अलावा कुल 18 सामान्य अवकाशों की स्वीकृति प्रदान की है। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा स्वीकृत 61 ऐच्छि‍क अवकाशों में से कार्मिक इच्छानुसार कुल तीन ऐच्छि‍क अवकाश का उपयोग कर सकेंगे। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा घोषित अवकाश में मध्यप्रदेश शासन द्वारा किए जाने वाले परिवर्तन एवं घोषित किए जाने वाले अन्य अवकाश स्वत: ही कंपनी के कार्यालयों में लागू रहेंगे।

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा वर्ष-2022 के लिए घोषि‍त 18 सामान्य अवकाशों में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, महाशिवरात्रि एक मार्च, होली 18 मार्च, गुड़ी पड़वा-चैती चांद 2 अप्रैल, महावीर जयंती- डॉ. अम्बेडकर जयंती-वैशाखी 14 अप्रैल, गुड फ्रायडे 15 अप्रैल, परशुराम जयंती-ईद-उल-फितर 3 मई, बुद्ध पूर्णिमा 16 मई, बिरसा मुण्डा का शहीदी दिवस 9 जून, मोहर्रम 9 अगस्त, रक्षाबंधन 11 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, जन्माष्टमी 19 अगस्त, दहशरा (विजयदशमी) 5 अक्टूबर, मिलाद-उन-नबी 8 अक्टूबर, दीपावली 24 अक्टूबर, गुरूनानक जयंती 8 नवम्बर, बिरसा मुण्डा जयंती 15 नवम्बर।

रामनवमी 10 अप्रैल, ईदुज्जुहा 10 जुलाई, गांधी जयंती 2 अक्टूबर, महर्षि वाल्मीकी जयंती 9 अक्टूबर व क्रि‍समस 25 दिसम्बर रविवार को होने के कारण सामान्य अवकाश की सूची में शामिल नहीं किए गए हैं। बारह ऐच्छिक अवकाश रविवार को पड़ने के कारण इन्हें ऐच्छि‍क अवकाश की सूची में शामिल नहीं किया गया है। उपर्युक्त अवकाश उन कर्मचारियों के लिए लागू नहीं होंगे, जो ट्रेड स्टेबलिशमेंट के अंतर्गत आते हैं, जिन्हें वर्ष में सिर्फ नौ अवकाश की पात्रता है।‍

पावर मैनेजमेंट कंपनी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों के कलेक्टर या शासन द्वारा वर्ष-2022 में घोषित किए जाने वाले स्थानीय अवकाश संबं‍धित जिले के कंपनी कार्यालयों पर लागू रहेंगे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent