Posted on 05 Dec, 2019 4:52 pm

जिला महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत मातृ वंदना सप्ताह (2 दिसंबर  से 8 दिसंबर) के अवसर पर एकीकृत बाल विकास परियोजना फरसगाँव के अस्पताल ग्राउंड परिसर में परियोजना स्तरीय प्रशिक्षण सह जागरूकता निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना  का विस्तार से प्रशिक्षण देने के साथ-साथ समस्त कार्यकर्ताओं को अपने आंगनबाड़ी केंद्र अंतर्गत कार्य क्षेत्र में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के सभी वंचित हितग्राहियों को तत्काल फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया की गई। इसके अलावा योजना अंतर्गत द्वितीय एवं तृतीय किस्त के लिए लंबित आवेदनों एवं प्रकरणों का निवारण भी किया गया। शिविर में इस मौके पर 27 नये प्रकरण, द्वितीय किस्त के  24 प्रकरण एवं तृतीय किस्त के 14 प्रकरणों के आवेदन भी जमा हुए। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत किसी भी परिवार में पहली बार गर्भवती हुई महिला को अच्छे स्वास्थ्य एवं सही खान-पान देने के लिए शासन द्वारा राशि (6 हजार) किस्तो में सहायता राशि दी जाती है। इसके तहत प्रथम किश्त में एक हजार (आवश्यक दस्तावेज आवेदन प्रपत्र एक ए, एमसीपी कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, एवं बैंकपास बुक), द्वितीय किश्त में दो हजार (आवेदन प्रपत्र एक (बी),एमसीपी कार्ड) एवं तृतीय किश्त दो हजार (आवेदन प्रपत्र एक (सी), एमसीपी कार्ड, आधार कार्ड, एवं शिशु जन्म प्रमाण पत्र) देने का प्रावधान है। फरसगांव में हुए उक्त शिविर में आवेदन जमा करने में एवं प्रकरण तैयार करने में  आने वाली समस्याओं का तत्काल निवारण भी किया गया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री डी आर ठाकुर, परियोजना अधिकारी इमरान अख्तर, स्वस्थ भारत प्रेरक आसिफ खान सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के हितग्राही उपस्थित थे। 

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़