Posted on 10 Apr, 2020 6:01 pm

पूरा देश इस समय कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है। इसका असर मुरैना के लोगों को भी झेलना पड़ रहा है। ऐसे समय में असहाय लोगों की मदद के लिये कई लोगों ने हाथ आगें बढ़ायें है। ऐसे में एक भाई-बहन ने गरीबों की मदद कर मिसाल पेश की है।

मुरैना की पटी गली में रहने वाले दो स्कूली बच्चों आस्था और संयम पाराशर ने पिछले दिनों अपनी गुल्लक कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास को भेंट की है। बच्चों ने बताया कि उन्होने अपनी गुल्लक इसलिये भेंट की है कि गरीब लोगों को संकट के समय भोजन मिल सकें। जिले में लॉकडाउन के कारण जरूरतमंदों को उनकी मांग के अनुसार इन दिनों काम नहीं मिल पा रहा है। इसके चलते बहुत से परिवार ऐसे है जिनको भोजन के लिये परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर को इन बच्चों ने जब अपनी गुल्लक भेंट की तो उन्होंने खुश होकर बच्चों को चॉकलेट्स और परिवार वालों को शुभकामनाएं दी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश