Posted on 14 Apr, 2020 7:55 pm

मुरैना जिले के जौरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत हडवांसी के ग्राम तातियापुरा निवासी सनी कुशवाह और रामवरन कुशवाह मजदूरी करने के लिये 20 मार्च को मुरैना से केरल गये थे। कोरोना का संक्रमण इस तरह से फैला कि वहां मजदूरी तो मिली नहीं बल्कि दोंनो भाईयों के खाने के लाले पड़ने लगे। जब सनी कुशवाह ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई, तो शिकायत सीधे मध्यप्रदेश के सी.एम सचिवालय में दर्ज हुई। वहां से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण भटनागर ने शिकायत पर केरल प्रशासन से चर्चा कर उन भाईयों को दोनों वक्त का भोजन उपलब्ध कराने व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

कुशवाह बंधुओं के मुरैना जिले के गाँव में उनके खेत में फसल खड़ी हुई है। उन्हें आश्वासन दिया गया है कि आपके खेत की फसल को ग्राम पंचायत सचिव के मार्गदर्शन में आपके परिवार के लोगों द्वारा कटवा लिया जायेगा। आप लोग इस चिंता से बेफिक्र रहें। दोनों भाइयों ने अपने गांव के लोगों से भी बात की, तो उन्हें ग्रामीणों ने बताया कि आपके खेत की फसल कट रही है। गांव के लोगों ने उन्हें सुरक्षित रहने की समझाइश दी।

साभारजनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​