यूथ महापंचायत के एक दिन बाद दो लाख से अधिक युवाओं को स्व-रोजगार मिलेगा
Posted on 22 Mar, 2023 3:45 pm
यूथ महापंचायत के एक दिन बाद नीमच में होने वाले प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम और सभी जिला स्तरीय कार्यक्रम में 24 मार्च को 2 लाख 3 हजार 176 युवाओं को खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण वितरण किया जायेगा।
नीमच में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान होंगे। एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम मंत्रीगण तथा अन्य जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिलों में आयोजित किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा नीमच के कार्यक्रम से मुरैना, बैतूल, गुना, सतना जिले के एक-एक हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद किया जायेगा। रोजगार दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण न्यूज चैनलों एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया जायेगा एवं इस प्रसारण को जिला स्तरीय कार्यक्रम में दिखाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी।
जिला मुख्यालयों में होने वाले रोजगार दिवस कार्यक्रम में विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में लाभान्वित हुये और होने वाले हितग्राहियों को आमंत्रित कर स्वीकृति-पत्र जन-प्रतिनिधियों के माध्यम से दिलवाये जायेंगे।
रोजगार दिवस पर सर्वाधिक स्व-रोजगार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 1 लाख 81 हजार 193 युवाओं को 1,62,380 लाख का लोन दिया जायेगा। उद्यम क्रांति योजना के तहत 13,514 युवाओं को 65,539 लाख रूपए का ऋण वितरण किया जायेगा। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में 2921 हितग्राहियों को 292 लाख, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में 10,107 को 27,170 लाख, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 18,993 को 5683 लाख, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन व्यक्तिगत में 1277 को 1737 लाख, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन 22 समूह को साढ़े 74 लाख और 703 समूह को 1325 लाख का क्रेडिट लिंकेज दिया जाएगा।
इसी तरह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 1075 को 10553 लाख, संत रविदास स्व-रोजगार योजना में 436 को 1684 लाख, डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना में 423 को 237 लाख, भगवान बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना में 535 को 2018 लाख और टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में 558 युवाओं को 297 लाख रूपये से अधिक का ऋण दिया जायेगा।।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश