Posted on 25 Nov, 2020 3:43 pm

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा भोपाल-होशंगाबाद संभाग के चार जिले क्रमश: विदिशा, होशंगाबाद, बैतूल तथा हरदा में 176 ग्रामीण नल-जल प्रदाय योजनाओं केलिए 88 करोड़ 61 लाख 61 हजार रूपये की मंजूरी दी गई है।

राष्ट्रीय जल जीवन मिशन का उद्देश्य मध्यप्रदेश के समग्र ग्रामीण अंचल को पेयजल उपलब्ध करवाना है। ग्रामीणजनों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि उन्हें घर बैठे ही गुणवत्तापूर्ण पेयजल की आपूर्ति हो। इसमें पेय-जल उपलब्ध करवाने की दिशा में तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। जहाँ जलस्त्रोत हैं, वहाँ उनका समुचित उपयोग कर आसपास के ग्रामीण रहवासियों को पेयजल प्रदाय किया जायेगा और जिन ग्रामीण क्षेत्रों में जलस्त्रोत नहीं हैं वहाँ यह निर्मित किए जायेंगे।

राष्ट्रीय जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत विभाग द्वारा घरेलू नल-कनेक्शन से पेयजल की आपूर्ति किए जाने के लिए जल-संरचनाओं की स्थापना एवं विस्तार के कार्य किए जा रहे हैं। इनमें विदिशा जिले की 20, होशंगाबाद जिले की 35, बैतूल जिले की 112 तथा हरदा जिले की 9 जलसंरचनायें शामिल हैं। इन जिलों के लिए नवीन योजनाओं के साथ ही विभिन्न ग्रामों में पूर्व से निर्मित पेयजल अधोसंरचनाओं को नये सिरे से तैयार कर रेट्रोफिटिंग के अन्तर्गत कार्य किया जा रहा है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent