Posted on 09 Jun, 2016 3:44 pm

Minister of State (I/C) for Petroleum and Natural Gas Sh Dharmendra Pradhan held a review meeting on implementation of Pradhan Mantri Ujjwala Yojana in the State of Uttar Pradesh on 08.06.2016 with all District Nodal Officers (DNOs) of state through video conference. The meeting in New Delhi was also attended by top officials of three Oil Marketing Companies and senior officials of the Ministry. The thrust of the meeting was essentially to expedite the implementation process and carry it forward on a war footing. 

The Minister complimented all Nodal Officers for implementing the Scheme across the State and appreciated the efforts made to release more than one lakh connections under the Scheme in the very first month of implementation. He urged the Nodal Officers to reach out to all the eligible beneficiaries and ensure that the connections are released in a time bound manner. He also emphasized that adequate awareness/education on safety norms should be given to all the beneficiaries along-with insurance coverage provided for the consumers. The reasons for rejecting the application should also be documented and kept in the public domain. A transparent process should be followed in this regard. 

Nodal Officers shared their experiences in implementing the Scheme and also gave feedback on the response of the beneficiaries. They informed that the Scheme was receiving extensive publicity and the response from the beneficiaries was quite encouraging. Distribution Melas, under the stewardship of the local elected Member of Parliament have been organized to release new connections to the beneficiaries. 

MoS(I/C) directed that the issue and concern raised by the DNOs to be addressed expeditiously and suitable instructions should be issued in this regard. 

 

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र प्रधान ने उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को लागू करने में हुई प्रगति की समीक्षा के लिए 8.6.2016 को समीक्षा बैठक की। इसमें वीडियो कांफ्रेंस के जरिये हर जिले के नोडल अफसरों (डीएनओ) ने हिस्सा लिया। नई दिल्ली में हुई इस बैठक में तेल विपणन कंपिनयों के शीर्ष अधिकारियों और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में इस बात पर जोर था कि उज्जवला स्कीम को लागू करने की प्रक्रिया तेज की जाए और इसे युद्धस्तर पर आगे बढ़ाया जाए।

मंत्री महोदय ने पूरे राज्य में इस स्कीम को लागू करने के लिए नोडल अफसरों को बधाई दी और पहले ही महीने एक लाख से अधिक गैस कनेक्शन जारी करने के उनके प्रयास की तारीफ की। उन्होंने नोडल अफसरों से हर योग्य लाभार्थी तक पहुंच कर यह सुनिश्चित करने को कहा कि कनेक्शन समय पर जारी हो जाए।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लाभार्थियों को सुरक्षा मानकों के बारे में जागरुक और शिक्षित किया जाए और साथ ही ऐसे उपभोक्ताओं को इंश्योरेंस कवरेज भी मुहैया कराया जाए। अगर गैस कनेक्शन हासिल करने का किसी का दावा खारिज हो जाता है तो इस संबंध में उसके आवेदन का दस्तावेज रखा जाए और इसे सार्वजनिक किया जाए। इस संबंध में पारदर्शिता अपनाई जाए।

नोडल अफसरों ने उज्जवला स्कीम लागू करने की दिशा में अपने अनुभवों को साझा किया और लाभार्थियों की ओर से इस योजना को मिल रही प्रतिक्रिया पर फीडबैक भी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना को काफी प्रचार मिल रहा है और लाभार्थियों की प्रतिक्रिया बेहद उत्साहवर्धक है। लाभार्थियों को नए कनेक्शन देने के लिए स्थानीय सांसद के नेतृत्व में पहल की जा रही है। मेला लगाकर गैस कनेक्शन जारी किए जा रहे हैं।

श्री प्रधान ने इस मौके पर निर्देश दिया कि डीएनओ की ओर से उठाए गए मुद्दों और चिंताओं का तेजी से निराकरण हो और इस संदर्भ में उपयुक्त निर्देश जारी किए जाएं।  


Courtesy – Press Information Bureau, Government of India

Recent