Posted on 15 Jun, 2022 8:19 pm

शिक्षा का अधिकार कानून मेंसत्र 2022-23 में प्रायवेट स्कूलों की प्रथम कक्षा में निःशुल्क प्रवेश के लिए पहले दिन सात हज़ार से अधिक बच्चों के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए है। संचालक राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र श्री धनराजू एस ने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि यह पालकों की जागरूकता ही है, जो प्रथम दिवस इतनी बढी संख्‍या में ऑनलाइन आवेदन प्राप्‍त हुए हैं। शाम तक 8 हजार 132 लोगों ने अपने बच्‍चों के आवेदन एम.पी. ऑनलाईन कियोस्‍क के माध्‍यम से किए है। प्रथम दिवस की समयावधि समाप्ति तक यह संख्‍या और अधिक हो सकती है।

उल्‍लेखनीय है कि आरटीई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जून 2022 तक किए जा सकेंगे। इस संबंध में आर.टी.ई पोर्टल www.educationportal.mp.gov.in/Rte  Portal पर ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रारूप उपलब्ध कराया गया है। आवेदन के साथ पात्रता सम्बंधित कोई भी एक दस्तावेज अपलोड किया जाना होगा। आगामी जुलाई को पारदर्शी तरीके सेऑनलाइन लॉटरी द्वारा छात्रों को निजी स्कूलों में सीट का आवंटन किया जायेगा। 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent