Posted on 30 May, 2020 4:19 pm

राज्य शासन द्वारा लोक निर्माण विभाग के माध्यम से नरसिंहपुर जिले में 6 करोड़ 25 लाख 76 हजार की लागत से सड़क निर्माण, कोर्ट रूम उन्नयन, गौ-शाला निर्माण और सड़क मरम्मत का कार्य कराया जाएगा।

कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग, नरसिंहपुर ने बताया कि गाड़रवारा उपसंभाग के अंतर्गत घघरोला से सिंहपुर तक 4.20 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 3 करोड़ 27 लाख 43 हजार, मऊ से आड़ेगाँव तक 4.10 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 2 करोड़ 76 लाख 32 हजार, नरसिंहपुर में बाल मैत्रीपूर्ण कोर्ट रूम में मौजूदा कोर्ट रूम के उन्नयन के लिए 11 लाख 67 हजार रूपए, करेली-इमलिया कोदसा और पलोहा से कटनी मार्ग की मरम्मत पर 5 लाख 34 हजार की राशि खर्च की जाएगी। इसी तरह हरिहर आश्रम सतधारा के पास 5 लाख रूपए की लागत से गौ-शाला का निर्माण कराया जाएगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश