Posted on 11 May, 2020 10:24 pm

कलेक्टर श्री निलेषकुमार महादेव क्षीरसागर को आज कलेक्टर परिसर में दुलदुला विकासखंड के मितानीन कार्यक्रम के ब्लॉक समन्वयक, स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, मितानीन प्रषिक्षिका एवं मितानीन बहनों ने कोरोना वायरस संक्रमण से राहत के लिए जरूरत मंदों को मदद पहुंचाने के उद्देष्य से कोविड-19 कलेक्टर रिलिव फंड में 43 हजार 150 रुपए की सहायता राषि का चेक कलेक्टर को सौंपा।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायतों में मितानिनों की अहम् भूमिका रहती है कम वेतन से ही वे गांव की गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। आज दुलदुला विकासखंड के मितानिन बहनों ने कोरोना वायरस संक्रमण से जरूरत मंद राहत पहुंचाने के लिए विकासखंड के 318 मितानिनों ने 100-100 रुपए और ब्लॉक समन्वयक, स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, मितानीन प्रषिक्षिकों ने 500-500 अपना योगदान दिया है। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक श्रीमती सुषीला टोप्पो, ज्योति तिर्की, स्वास्थ्य पंचायत लीलावती बाई और मितानिन प्रषिक्षिका उर्मिला बाई उपस्थित थी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़