Posted on 19 Nov, 2019 5:35 pm

मिशन इन्द्रधनुष के तहत विशेष अभियान चलाकर टीकारण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के लक्ष्य का प्राप्त करने के लिए आज कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक के निर्देश पर जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला कार्यबल की बैठक आयोजित की गयी। कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल की उपस्थिति में स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग की सयुंक्त बैठक ली। ,
     शिशु रोग विशेषज्ञ एवं जिला टीकारण अधिकारी डॉ श्रीवास्तव ने बैठक में बताया गया कि टीकाकरण का शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए इस अभियान को प्रारंभ किया गया है। आगामी दो दिसंबर, 06 जनवरी, तीन फरवरी और दो मार्च से टीकारण सप्ताह प्रारंभ होगा। इसमें अवकाश के दिनों एवं नियमित टीकाकरण दिवसों को शामिल नहीं किया गया है। योजना के क्रियान्वयन के संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर्स की बैठक लेकर अभियान के संबंध में दिशा निर्देश दिये जा चुके है। स्वास्थ्य विभाग के मितानिनो के माध्यम से टीकाकरण से छुटे हुए बच्चों व गर्भवती माताओं का हेड काउण्ट सर्वे किया जा रहा है। इसके लिए विकासखण्ड स्तर पर माईक्रोप्लान तैयार करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। अभियान के तहत एएनएम विहिन उप स्वास्थ्य केन्द्र, पहुंच विहिन उप स्वास्थ्य केन्द्र, ईट भट्ठे  एवं हार्ड टू रिच समुदाय, डिप्थिरिया एवं मिजल्स आउटब्रेक प्रकरण वाले क्षेत्र और कम कव्हरेज वाले क्षेत्र को लक्षित किया गया है। बैठक में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे, जिला शिक्षा अधिकारी सिविल सर्जन डॉ कुर्रे सहित स्वास्थ्य विभाग औरं महिला एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़