Posted on 14 Feb, 2020 7:37 pm

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने बैतूल जिले के चिखलीकलां में किसानों को 'जय किसान फसल ऋण माफी' योजना में प्रमाण-पत्र और किसान सम्मान-पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र किसान फसल ऋण माफी से वंचित नहीं होगा।

मंत्री श्री पांसे ने कहा कि मुल्ताई के लिये 371 करोड़ की लागत से स्वीकृत पेयजल योजना से घर-घर तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुल्ताई एवं प्रभातपटृन विकासखण्डों के 10-10 स्कूलों में प्रोजेक्टर लगवाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के हित में साँची दुग्ध संघ को भेजे जाने वाले दूध की दरों में बढोत्तरी की है। इस दौरान जन-प्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित थे।

साभारजनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent