Posted on 21 Nov, 2017 5:29 pm

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री संजय-सत्येन्द्र पाठक ने आज कटनी जिले की स्लीमनाबाद में उप तहसील भवन का लोकार्पण किया। श्री पाठक ने इस अवसर पर कहा कि मध्यप्रदेश विकास यात्रा में पिछले दिनों मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी जिले को 645 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि उप-तहसील भवन का लोकार्पण भी इन्हीं सौगात में से एक है।

राज्य मंत्री श्री पाठक ने कहा कि अगले शिक्षा सत्र से स्लीमनाबाद में एम.ए., बी.एस.सी. और और बी.कॉम के पाठ्यक्रम प्रारंभ हो जायेंगे। उन्होंने उप-तहसील भवन की बाउण्ड्री-वॉल बनाने और फर्नीचर उपलब्ध करवाने की घोषणा की।

राज्य मंत्री श्री पाठक ने क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतों के संदर्भ में विस्तृत निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग का अमला विभिन्न क्षेत्रों में जाकर शिविर आयोजित कर लोगों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कटनी, नगर निगम महापौर एवं अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent