Posted on 31 Oct, 2017 4:38 pm

राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने है कहा कि आंचलिक विज्ञान केन्द्र परिसर भोपाल में तारामंडल बनाया जायेगा। श्री गुप्ता ने श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म-दिन पर 'अखंड भारत-सरदार पटेल' डिजिटल प्रदर्शनी का उदघाटन किया। प्रदर्शनी 30 नवम्बर तक सुबह 10.30 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी। श्री गुप्ता ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को यह डिजिटल प्रदर्शनी जरूर देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित वीर-भूमि गैलरी में यह प्रदर्शनी स्थायी रूप से लगाने पर विचार किया जायेगा। श्री गुप्ता ने श्री पटेल के जीवन और कार्यों पर बनी फिल्म भी देखी।

प्रदर्शनी में 'कौन थे सरदार', 'एक देश-अनेक देश', 'राजसी रियासतों की पहचान', ' विभाजन की विभी‍षिका', 'आजादी के पहले का तूफान', 'भोपाल की रियासत', 'नया स्वतंत्र भारत', 'व्यंग्य चित्र में सरदार', 'भारतीय प्रशासनिक सेवा के पहले दस्ते के साथ' और 'अपने भारत को रंग दें' पर केद्रित डि‍जिटल प्रदर्शनी अतुलनीय है। आंचलिक विज्ञान केन्द्र के डायरेक्टर श्री शिव प्रसाद खेन्ट ने प्रदर्शनी के बारे में जानकारी दी। इस दौरान मेप कास्ट के महा निदेशक डॉ. नवीन चन्द्र भी उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent