Posted on 12 Oct, 2020 9:36 am

अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस 13 अक्टूबर के अवसर पर गृह, जेल, विधि-विधायी एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेंगे। वे इस अवसर पर जिला सेनानी होमगार्ड, भोपाल के नवीन भवन और होमगार्ड मुख्यालय परिसर में नव-निर्मित बहु-उद्देश्यीय हॉल का लोकार्पण भी करेंगे।

महानिदेशक होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन श्री अशोक दोहारे ने बताया है कि अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर होमगार्ड लाइन, जेल रोड तथा होमगार्ड मुख्यालय परिसर में 13 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इनमें प्रमुख रूप से राज्य आपदा प्रबंधन, भोपाल द्वारा राहत बचाव क्षमता का प्रदर्शन, होमगार्ड और एसडीईआरएफ के सैनिकों का राज्य-स्तरीय सैनिक सम्मेलन, सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स की कार्यशाला और पत्रकार वार्ता का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 19 से 24 अक्टूबर तक प्रदेश के 12 जिलों में आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जायेगा। इनमें होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर सम्मिलित होंगे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent