Posted on 21 Jun, 2020 12:42 pm

गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज दतिया में बाल प्रगति संस्थान  में पौधरोपण किया। उन्होंने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए त्रिकटु काढ़े के पैकेट और अन्य आयुर्वेदिक औषधियां वितरित कीं।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने पर्यावरण को  संरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करने का लोगों से आह्वान किया। वर्तमान कोरोना काल में स्वस्थ रहने के लिए उन्होंने त्रिकटु काढ़े का सेवन करने और आयुर्वेदिक औषधियों का भारतीय चिकित्सा पद्धति अनुसार उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इससे हम कोरोना को निष्प्रभावी कर इसे हराने में निश्चित ही सफल होंगे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent