Posted on 04 May, 2022 6:24 pm

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य कुमारी सैयद शहजादी (केन्द्रीय मंत्री दर्जा प्राप्त) 4 मई को भोपाल आयेंगी। वे 5 मई को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदेश में संचालित प्रधानमंत्री जन-विकास कार्यक्रम की समीक्षा करेंगी तथा विभिन्न विभागों के सचिवों के साथ बैठक करेंगी।

आयोग की सदस्य केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं में प्रदेश में किये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगी और उन स्थानों का भ्रमण भी करेंगी। वे 6 मई को राज्य अल्पसंख्यक आयोग तथा वक्फ बोर्ड के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की प्रगति की जानकारी लेंगी। इसके बाद आवासीय स्कूल एवं मदरसा (बालिका) में भ्रमण भी रहेगा। वे 7 मई को अल्पसंख्यक समुदाय के धर्म प्रमुखों और मीडिया प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश