Posted on 14 Dec, 2017 12:58 pm

भोपाल : गुरूवार, दिसम्बर 14, 2017
 

भावांतर भुगतान योजना में मक्का के मिल रहे अच्छे भाव के कारण बड़वानी जिले की मंडियों में पिछले वर्ष की तुलना में अधिक मक्का बिक रही है। बड़वानी मंडी में इस वर्ष अभी तक 33 हजार 225 क्विंटल मक्का किसानों ने बेचा है जबकि पिछले वर्ष का आंकड़ा इसी अवधि में 321 हजार 124 क्विंटल था। बड़वानी मंडी में नर्मदा नदी पार कर, धार जिले के भी किसान आ रहे है और अपना मक्का भावांतर भुगतान योजना में बिक्री कर अच्छा भाव प्राप्त कर रहे हैं।

बड़वानी मंडी में धार जिले के ग्राम सिरसी से आकर मक्का बेचने वाले कृषक कमल जाट एक सप्ताह में दो बार आकर अपना दो ट्रैक्टर ट्राला भर मक्का बेच चुके हैं। उनके घर में चार टैक्टर टाली मक्का अभी-भी रखा है। शीघ्र ही वे इस मक्का को भी लाकर उसका विक्रय करेंगे। उन्हें मंडी में मक्का की औसत कीमत लगभग 1190 रुपये प्रति क्विंटल प्राप्त हो रही है। द्वितीय चरण में भावांतर भुगतान योजना में सरकार ने 315 रुपये प्रति क्विंटल का भाव अलग से दिया है। इस प्रकार उनकी मक्का 1400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिक रही है! यह हर किसान के लिए संतोष की बात है।

सफलता की कहानी (बड़वानी)

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent