Posted on 31 Aug, 2016 7:23 pm

जिले में 4432 विद्यार्थी को मिलेंगे स्मार्ट-फोन 

भोपाल : बुधवार, अगस्त 31, 2016, 19:03 IST
 

पशुपालन, मछली-पालन, पर्यावरण एवं धार जिले के प्रभारी मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य ने आज धार में आयोजित एक समारोह में 5-5 विद्यार्थी को स्मार्ट-फोन देकर योजना की शुरूआत की। जिले में वर्ष 2014-15 में प्रवेशित 4432 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट-फोन वितरित किये जा रहे हैं।

श्री आर्य ने कहा कि डिजिटल इण्डिया के माध्यम से भी विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं। सरकार चाहती है कि विद्यार्थी स्मार्ट-फोन का सदुपयोग करके उन्नति के नये आयाम खोजें। वे मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करके माता-पिता के साथ प्रदेश का भी नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को यदि कहीं कोई परेशानी हो, तो मंत्री, विधायक एवं सांसद से सीधे बात कर सकते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर ने की। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री विक्रम वर्मा, विधायक श्रीमती रंजना बघेल, श्रीमती नीना वर्मा, श्री वेलसिंह भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती पटेल, पूर्व सांसद श्री छतरसिंह दरबार, जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent