Posted on 13 Dec, 2017 5:41 pm

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने भोपाल के जंबूरी मैदान में 17 दिसंबर को आयोजित राज्य-स्तरीय महिला स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिये कि सम्मेलन में शामिल होने वाली महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों के लिए व्यवस्थित बैठक एवं भोजन व्यवस्था के साथ समारोह स्थल पर पेयजल, परिवहन व्यवस्था भी सुदृढ़ रखें। साथ ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारु बनाये रखें। श्री भार्गव ने बताया कि यह पहला अवसर होगा, जब इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति में राज्य स्तरीय सम्मेलन होने जा रहा है। सम्मेलन में उप राष्ट्रपति श्री वैंकैया नायडू भी शामिल होंगें।

निरीक्षण के दौरान महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री इकबाल सिंह बैस, भोपाल कमिश्नर श्री अजात शत्रु, कलेक्टर श्री सुदाम खाड़े, आई.जी पुलिस श्री जयदीप प्रसाद, नगर-निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका दास एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent