Posted on 15 Jul, 2019 3:29 pm

मंदसौर में जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर ग्राम पाड़लिया मारू के सभी 390 परिवारों को प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 70 लीटर शुद्ध पेयजल प्रदाय सुनिश्चित हो गया है। पहले कुएँ और हैण्डपम्प से पानी लाना पड़ता था। अब लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जन भागीदरी योजना से घर-घर नल कनेक्शन लगवा दिये हैं।

योजना में ग्रामवासियों को कुल राशि का 3 प्रतिशत अंशदान के रूप में देना होता है। शेष राशि राज्य शासन द्वारा वहन की जाती है।

ग्राम पाड़लिया मारू के लिये लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 79 लाख सें ज्यादा की नल-जल योजना बनाई। ग्रामीणों ने 2 लाख 40 हजार की अंशदान राशि दी। गाँव में 12 मीटर ऊँची 80 हजार लीटर क्षमता की उच्च-स्तरीय पेयजल टंकी बनवाई गई। घर-घर नल कनेक्शन लगाये गये। पाईप लाइन बिछाकर दो पम्प से प्रतिदिन प्रति व्यक्ति पेयजल प्रदाय सुनिश्चित किया गया।

गाँव के लोग अब जल-संरक्षण और संवर्धन के प्रति जागरूक हो गये हैं। गाँव में 43 लाख लागत के 7 चेक डेम बनाये गये हैं। यहाँ दो उद्यान हैं, जहाँ ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में उपयोगी पौधे लगाये हैं। पौधों की देखभाल भी करते हैं। इन सब व्यवस्थाओं से गाँव पशुपालन के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ गया है। गाँव में 20 डेयरी फार्म हैं, जहाँ से प्रतिदिन करीब 2000 लीटर दूध सप्लाई होता है।


(सफलता की कहानी)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent