Posted on 09 Nov, 2021 6:06 pm

मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के प्रबंध संचालक सह आयुक्त श्री निकुंज श्रीवास्तव ने जल और सीवरेज परियोजनाओं की भौतिक और वित्तीय स्थिति की समीक्षा की। प्रबंध संचालक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिसम्बर में जिन नगरीय निकायों में जल प्रदाय परियोजना का कार्य पूरा हो रहा है वहॉ शत-प्रतिशत नल कनेक्शन देने के लिए अभियान चलाया जाए।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि यह सुनिश्चत हो कि नगरीय निकाय के हर घर में नल से जल उपलब्ध रहे। जल प्रदाय परियोजना की सफलता तभी है जब चौबीस घंटे सातों दिन स्वच्छ पेयजल उपलब्ध रहे। प्रबंध संचालक ने पाइप लाइन डालने के लिए की गई खुदाई के बाद सड़कों का रेस्टोरेशन भी प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए अस्थाई रोड रेस्टोरेशन एवं स्थाई रोड रेस्टोरेशन निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाना आवश्यक है। समीक्षा बैठक में कंपनी के प्रमुख अभियंता श्री दीपक रत्नावत, मुख्य अभियंता श्री विजय कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। परियोजना इकाई के अधिकारी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent