Posted on 09 Nov, 2019 7:12 pm

 जिले के किरन्दुल थाना अंतर्गत गुमियापाल जंगल में 14 जुलाई 2019 को पुलिस बल और नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ हुई थी। उक्त मुठभेड़ के पश्चात जंगल में घेराबंदी कर एक महिला माओवादी कटेकल्याण गादम निवासी कोवासी कोसी पिता कोवासी लखमा को पकड़ा गया। वहीं घटना स्थल के सर्चिंग के दौरान एक अज्ञात पुरूष माओवादी तथा एक महिला माओवादी का शव बरामद किया गया। जिनकी पहचान क्रमशः मलांगीर एरिया कमेटी कमांडर हेमला शंकर उर्फ देवा निवासी जंगमपाल कुकानार तथा मंगली हेमला पिता विनोद हेमला निवासी पूर्वती जगरगुंडा के रूप में की गई। घटना स्थल से एक नग 315 बोर देशी कट्टा सहित 3 नग जिंदा कारतूस और 303 रायफल एवं 4 नग जिंदा राउंड बरामद किया गया। इस घटना के सम्बन्ध में किरन्दुल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की जा रही है। उक्त घटना के दंडाधिकारी जांच के आदेश दिए गए हैं। इस घटना के जांच अधिकारी एसडीएम दन्तेवाड़ा ने घटना के बारे में जानकारी रखने वाले जनसाधारण से आगामी 26 नवम्बर 2019 तक एसडीएम न्यायालय में उपस्थित होकर मौखिक, गोपनीय या लिखित रूप से साक्ष्य पेश करने का आग्रह किया है। उक्त नियत तिथि के पश्चात प्राप्त दावे-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़