एटीएम दुबई में "मध्यप्रदेश पवेलियन" का शुभारम्भ
Posted on 09 May, 2022 1:28 am
दुबई में अरेबियन ट्रैवल मार्केट (एटीएम) में उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज और भारत के महावाणिज्य दूत (संयुक्त अरब अमीरात) डॉ. अमन पुरी ने "मध्यप्रदेश पवेलियन" का शुभारम्भ किया। अतिरिक्त महानिदेशक पर्यटन मंत्रालय सुश्री रुपिंदर बराड़ और प्रमुख सचिव पर्यटन, संस्कृति और प्रबंध निदेशक पर्यटन बोर्ड (एमपीटीबी) श्री शिव शेखर शुक्ला उपस्थित रहे।
प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने बताया कि दुबई में 9 से 12 मई 2022 तक एटीएम में "मध्यप्रदेश पवेलियन" के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय मंच पर राज्य की गौरवशाली संस्कृति, समृद्ध वन्य-जीवों, विश्व प्रसिद्ध स्मारकों, प्राकृतिक सुंदरता, वाइल्ड लाइफ, एडवेंचर और अन्य प्रमुख उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है।
एटीएम-2022 का उद्घाटन "द फ्यूचर ऑफ़ इंटरनेशनल ट्रेवल एंड टूरिज्म" थीम पर किया गया। यह मध्य पूर्व की सबसे बड़ी ट्रेवल एंड टूरिस्म एक्सीबिशन है। इसमें 119 से अधिक देश और करीब 1500 प्रदर्शक भाग ले रहे हैं।
प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने बताया कि पर्यटन बोर्ड मध्यप्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सुंदरता और अतभुत स्थानों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत कर रहा है। इससे ज्यादा से ज्यादा पर्यटक प्रदेश की प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहरों से रू-ब-रू हो सकेंगे। "मध्यप्रदेश पवेलियन" से अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को मध्यप्रदेश आने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश