Posted on 20 Dec, 2020 7:23 pm

निवेश बढ़ाने के क्षेत्र में मध्यप्रदेश भारत में अग्रणी

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि यह मध्यप्रदेश के लिए गौरव का विषय है कि निवेश संवर्धन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश भारत के अग्रणी राज्य के रूप में सामने आया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस उपलब्धि के लिए मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम तथा सभी संबंधितों को बधाई दी है तथा कहा है कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है।

'इन्वेस्ट इंडिया' और डी.पी.आई.आई.टी. द्वारा कराए गए आईपीए सर्वे में मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम (MPIDC) पूरे भारत में अग्रणी निवेश संवर्धन एजेंसी के रूप में सामने आयी है। निवेश संवर्धन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश का स्कोर 97 प्रतिशत रहा है। निवेशकों को आमंत्रित करने, मध्यप्रदेश में निवेश लाने, निवेशकों को सुविधाएं देने का उद्यमों के स्थापित होने के बाद उनका ध्यान रखने, अधोसंरचना विकास तथा वेबसाइट के मानदंडों में मध्यप्रदेश का स्कोर शत-प्रतिशत रहा है।

औद्योगिक नीति व श्रम कानूनों में आवश्यक परिवर्तन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि हमने अपनी औद्योगिक नीति एवं श्रम कानूनों में आवश्यक परिवर्तन एवं सुधार कर मध्यप्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण बनाया है, यह इसी का परिणाम है। हमारा उद्देश्य है मध्यप्रदेश में अधिक से अधिक निवेश लाना तथा यहां के लोगों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मुहैया कराना।

सर्वे में म.प्र. औद्योगिक विकास निगम का स्कोर

 

क्षेत्र

स्कोर

श्रेणी

मैन्डेट एण्ड ऑर्गेनाइजेशन

90%

टॉप परफॉर्मर्स

स्ट्रेटेजी एण्ड मार्केटिंग

91%

टॉप परफॉर्मर्स

टारगेटिंग इन्वेस्टर्स

100%

टॉप परफॉर्मर्स

विनिंग इन्वेस्टमेंट प्रोजेक्ट्स

100%

टॉप परफॉर्मर्स

फैसिलिटेटिंग इन्वेस्टमेंट प्रोजेक्ट्स

100%

टॉप परफॉर्मर्स

आफ्टर केअर

100%

टॉप परफॉर्मर्स

सिस्टम एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर

100%

टॉप परफॉर्मर्स

वैबसाइट

100%

टॉप परफॉर्मर्स

औसत

97%

टॉप परफॉर्मर्स

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent