Posted on 20 May, 2016 5:04 pm

Last Shahi Snan of centurys second Simhastha today

Lakhs of devotees to take holy dip in Kshipra river
Shaivite and Vaishnavite Akharas to reach Dutt Akhara ghat and Ramghat at 3 am 

Bhopal : Friday, May 20, 2016, 16:48 IST 

Lakhs of devotees will take the holy dip in Kshipra river during last Shahi Snan of century's second Simhastha at Ujjain on May 21. Shahi Snan of Akharas will commence from 3 am. Shaivite and Vaishnavite Akharas will take holy dip simultaneously at Dutt Akhara and Ramghat, respectively, from 3 am. Saints and seers belonging to various Akharas will take the holy dip in accordance with time fixed for them from 3 to 11 am. This would be for the first time that devotees will see saints and seers of Shaivite and Vaishnavite cults take the holy dip simultaneously on both the banks of river Kshipra. District administration has ensured all necessary preparations for Shahi Snan.

Police and paramilitary forces would be deployed at every side of Akharas' processions. Crowd and traffic management will also be foolproof. Saints and seers will be accorded traditional welcome. Order and routes for all the Akharas have been fixed for the Snan.

Snan of Shaivite Akharas

Shri Panchdashnam Juna Akhara, Aavhan Akhara and Agni Akhara will take the holy dip from 3 am, Niranjani and Anand Akharas from 4 am and Mahanirwani and Atal Akhara from 5 am. After the holy dip by saints and seers of Shaivite Akharas, Dutt Akhara ghat will be opened for common devotees from 7 am.

Processions of Shri Panchdashnami Akhara, Aavhan Akhara and Agni Akhara will go from their Chhaonis via Chhoti Rapat to the ghat and after Snan return to their camp via ramp near Dutt Akhara. Processions of Niranjani Akhara and Anand Akhara will go from their camp on Badnagar road via Chhoti Rapat while following traffic rule of walking left. It would stop on left side of the divider. The procession will march towards ghat after return of processions of Nirnajani Akhara. After Snan, the Akhara will vacate the ghat and return to its Chhaoni from other side of the divider via Shankaracharya road. Procession of Mahanirwani and Atal Akharas will go from their camp on Badnagar road via Chhoti Rapat and would stop on left side of the road divider near Dutt Akhara. The procession will enter the ghat after it is vacated. After Snan, they would return to their Chhaoni

Snan of Vaishnavite Akharas

Vaishnavite Akharas will take the holy dip at Ramghat. There Nirmohi Ani Akhara will take the holy dip from 3 am, Digambar Ani Akhara from 4 am and Nirwani Ani Akhara from 5 am. Shahi Snan by Vaishnavite Akharas will conclude by 7.30 am. Udaseen Akharas will take the holy dip at Ramghat. Nirmohi, Digambar and Nirwani Akharas will take the holy dip from 3 am. They would reach Ramghat via Khak Chowk, Ankpat, Patel Nagar, Nikas Chauraha, Kanthal, Sati Gate, Chhatri Chowk, Patani Bazar, Gudri Chauraha and Ramanuj Kot. After Snan, they would return to their Chhaoni via Gandahrva Gate, Dani Gate, Bilotipura, Juna Somwariya, Pipali Naka in front of Valkimi Dham on Ankpat road.

Snan of Udaseen Akharas

Bada Udaseen Akhara and Naya Udaseen Akhara will reach Ramghat at 8.30 am and leave at 9.30 am. Nirmal Akhara will take the holy dip from 10 to 11 am. Thus, Ramghat and Dutt Akhara ghat will be available for holy dip by common devotees from 11 am

Surajbhan Singh Chandel

 

सदी के दूसरे सिंहस्थ का अंतिम शाही स्नान आज

लाखों श्रद्धालु पावन क्षिप्रा में लगाएंगे आस्था और विश्वास के साथ डुबकियाँ
दत्त अखाड़ा व रामघाट पर प्रात: 3 बजे स्नान के लिए पहुँचेंगे शैव एवं वैष्णव अखाड़े 

भोपाल : शुक्रवार, मई 20, 2016, 15:59 IST
 

सदी के दूसरे महाकुंभ के तीसरे व अंतिम शाही स्नान के पावन प्रसंग पर आज 21 मई वैशाख शुक्ल पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालु मोक्षदायिनी क्षिप्रा में आस्था और विश्वास की डुबकियाँ लगाएंगे। अखाड़ों का शाही स्नान प्रात: 3 बजे से प्रारंभ होगा। सिंहस्थ में पहली बार दत्त अखाड़ा घाट पर शैव अखाड़ों के नागा सन्यासियों का स्नान प्रात: 3 बजे से प्रारंभ होगा। वहीं इसी समय रामघाट पर वैष्णव अखाड़े स्नान करेंगे। शाही स्नान सुबह 3 बजे से 11 बजे तक निर्धारित क्रमानुसार विभिन्न अखाड़ों के साधु, संत स्नान करेंगे। सिंहस्थ में यह पहला अवसर रहेगा जब रामघाट व दत्त अखाड़ा घाट पर शैव व वैष्णव सम्प्रदाय के साधु सन्यासी एक ही समय में दोनों घाट पर एक साथ स्नान करेंगे। श्रद्धालु इस अलौकिक अवसर का दर्शन लाभ प्राप्त कर सकेंगे। प्रशासन द्वारा शाही स्नान के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ एवं प्रबंध सुनिश्चित कर लिए गए हैं।

स्नान के दौरान अखाड़ों के आगे-पीछे, दाँये-बाँये घाटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस और पैरामिलेट्री बल के जवान तैनात रहेंगे। भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था भी सुनियोजित होगी। शाही स्नान के लिए जुलूस मार्ग की धुलाई, चूने की लाइनिंग, मार्ग पर पानी का छिड़काव एवं घाटों पर स्नान के लिए पहुँचे साधु-संतों का परम्परागत तरीके से स्वागत-सत्कार किया जायेगा। शाही स्नान के लिए सभी अखाड़ों के स्नान-क्रम और घाटों पर आने-जाने के लिए मार्ग निर्धारित किये गये हैं।

शैव अखाड़ों का स्नान

श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, आवाहन अखाड़ा एवं अग्नि अखाड़े का स्नान प्रात: 3 बजे से, निरंजनी एवं आनंद अखाड़े का स्नान प्रात: 4 बजे से तथा महानिर्वाणी एवं अटल अखाड़े का शाही स्नान प्रात: 5 बजे से प्रारंभ होगा। शैव अखाड़ों के साधु सन्यासियों के स्नान के बाद प्रात: 7 बजे से दत्त अखाड़ा घाट आम श्रद्धालुओं के स्नान के लिए खुला रहेगा।

श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, आवाहन अखाड़ा एवं अग्नि अखाड़े का जुलूस अपनी छावनी से रवाना होकर छोटी रपट पर पहुँचकर स्नान कर दत्त अखाड़ा के समीप बने रेम्प से अपने केम्प में पहुँचेगा। निरंजनी अखाड़े एवं आनंद अखाड़े का जुलूस बड़नगर रोड स्थित शिविर से रवाना होकर छोटी रपट होते हुए बाएं चलने के सिद्धांत का पालन करते हुए रोड डिवाइडर के बांयी तरफ जाकर खड़ा हो जाएगा तथा निरंजनी अखाड़े के जुलूस के वापस होने के तुरंत बाद दत्त अखाड़ा में प्रवेश करेगा। यहाँ स्नान के बाद अखाड़ा घाट खाली कर डिवाइडर के दूसरी ओर होते हुए बड़नगर रोड पर शंकराचार्य चौराहे होते हुए वापस अपनी छावनी में पहुँचेगा। महानिर्वाणी एवं अटल अखाड़े का जुलूस बड़नगर रोड स्थित केम्प से रवाना होकर छोटी रपट पर दत्त अखाड़ा घाट के समीप लगे रोड डिवाइडर के बांई ओर आकर खड़ा होगा तथा दत्त अखाड़ा घाट खाली होते ही घाट पर प्रवेश करेगा। स्नान के बाद डिवाइडर के दूसरी तरफ सड़क के बाएं चलने के सिद्धांत का पालन करते हुए वापस अपनी छावनी के लिए रवाना हो जाएगा।

वैष्णव अखाड़ों का स्नान

रामघाट पर वैष्णव अखाड़ों के स्नान की व्यवस्था रहेगी। निर्मोही अणि अखाड़ा का स्नान प्रात: 3 बजे से, दिगम्बर अणि अखाड़े का स्नान प्रात: 4 बजे से एवं निर्वाणी अणि अखाड़े का स्नान प्रात: 5 बजे से रामघाट पर प्रारंभ होगा। सुबह 7.30 बजे तक रामघाट पर वैष्णव अखाड़ों का शाही स्नान पूरा हो जाएगा। रामघाट पर ही उदासीन अखाड़ों का स्नान होगा। रामघाट पर निर्मोही, दिगम्बर एवं निर्वाणी अखाड़ों का स्नान भी प्रात: 3 बजे से प्रारंभ होगा। यह अखाड़े खाकचौक से अंकपात, पटेल नगर, निकास चौराह, कंठाल, सतीगेट, छत्रीचौक, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, रामानुज कोट होते हुए रामघाट पर पहुँचेंगे। स्नान के बाद गंधर्व गेट से दानीगेट, बिलोटीपुरा, जूना सोमवारिया, वाल्मीकि धाम के सामने से पिपलीनाका, अंकपात मार्ग होते हुए यह अखाड़े वापस अपनी छावनी पहुँचेंगे।

उदासीन अखाड़ों का स्नान

बड़ा उदासीन अखाड़ा एवं नया उदासीन अखाड़ा प्रात: 8.30 बजे स्नान के लिए रामघाट पहुँचेगा और 9.30 बजे तक स्नान कर वापस अपनी छावनी में पहुँचेंगे। रामघाट पर निर्मल अखाड़े का स्नान 10 बजे से प्रारंभ होगा और 11 बजे तक स्नान पूर्ण होकर घाट आम श्रद्धालुओं के स्नान के लिए उपलब्ध रहेगा। इस तरह प्रात: 11 बजे से आम श्रद्धालु रामघाट व दत्त अखाड़ा घाट पर पहुँचकर स्नान कर सकेंगे।

सूरजभानसिंह चंदेल

Recent