Posted on 24 Jan, 2020 2:00 pm

मोबाइल रिपेयरिंग, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं दुपहिया वाहन मरम्मत और रख-रखाव संबंधी 6-6 सप्ताह का उद्यमिता सह कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए आगामी 28 जनवरी तक आवेदन मंगाए गए हैं। जिला समन्वयक से मिली जानकारी के मुताबिक युवाओं में उद्यमिता एवं कौशल विकास जगाने के साथ ही रोजगार एवं स्व रोजगार में जोड़ने और सहयोग करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम के लिए आगामी 29 जनवरी को कलेक्टोरेट स्थित कमरा नंबर 66, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में साक्षात्कार लिया जाएगा। प्रशिक्षण में हिस्सा लेने के इच्छुक 18 से 40 वर्ष तक की आयु वर्ग के आठवीं पास युवा उक्त कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अथवा जिला समन्वयक श्री सतीश वर्मा के मोबाईल नंबर 98274-62488 पर सम्पर्क किया जा सकता है। गौरतलब है कि लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित 6-6 सप्ताह के उद्यमिता सह कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान युवाओं को कम्प्यूटर ऑपरेटर, मोबाईल मरम्मत एवं रख-रखाव, दो पहिया वाहन मरम्मत और रख-रखाव संबंधी निःशुल्क प्रशिक्षण जिला मुख्यालय धमतरी में छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा आयोजित किया जाएगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़