लाड़ली बहना योजना बहनों को करेगी समृद्ध
Posted on 31 Mar, 2023 6:26 pm
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना बहनों को आर्थिक रूप से समृद्ध करेगी। राज्य मंत्री श्री पटेल ने अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के अनेक ग्रामों का दौरा कर योजना की तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
राज्य मंत्री श्री पटेल ने केम्प स्थलों का निरीक्षण कर पंजीयन प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों से योजना के क्रियान्वयन में समर्पण की भावना से कार्य करने का आह्वान किया। राज्य मंत्री श्री पटेल ने न्यू रामनगर के विभिन्न वार्डों में लग रहे केम्पों की भी जानकारी प्राप्त की।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश