Posted on 27 Nov, 2021 12:36 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ौद अहीर में क्रांतिकारी जननायक टंट्या मामा गौरव कलश यात्रा के रथ का शुभारंभ किया। उन्होंने बड़ौदा अहीर से ग्वालियर जाते वक्त इंदौर एयरपोर्ट पर अल्प विश्राम के दौरान सांसद श्री शंकर लालवानी, श्री गौरव रणदिवे एवं कलेक्टर श्री मनीष सिंह से चर्चा कर पातालपानी में 4 दिसंबर को आयोजित टंट्या मामा स्मृति कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्रांतिकारी जननायक टंट्या मामा की स्मृति समारोह को भव्य रूप दिया जाए। गौरव कलश रथ यात्रा 3 दिसंबर को इंदौर पहुँचे तो संपूर्ण इंदौर रथ यात्रा का स्वागत करे। 

सांसद श्री लालवानी ने बताया कि गौरव कलश यात्रा के इंदौर आगमन की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। इंदौर के विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी और कलश यात्रा के इंदौर पहुँचने पर पूरा इंदौर जन-सहभागिता के साथ स्वागत करेगा।

कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि स्मृति कार्यक्रम के अवसर पर जननायक टंट्या मामा की कांस्य प्रतिमा का पातालपानी में अनावरण भी किया जाएगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश